'थर्ड अंपायर' भी ठहरा चुके हैं आकाश की 'बैटिंग' को गलत, बचाव में आ रहे ये बयान.. देखिए | MP BJP MLA are in support of aakash Vijayvargiya and apposing narendra modi

‘थर्ड अंपायर’ भी ठहरा चुके हैं आकाश की ‘बैटिंग’ को गलत, बचाव में आ रहे ये बयान.. देखिए

'थर्ड अंपायर' भी ठहरा चुके हैं आकाश की 'बैटिंग' को गलत, बचाव में आ रहे ये बयान.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: July 2, 2019 8:28 am IST

भोपाल। बल्लामार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाराजगी जाहिर करने के बाद भी मध्य प्रदेश भाजपा आकाश के समर्थन में खड़ी है।

पढ़ें- रात 2 बजे से एयरपोर्ट पर खड़ी है मुंबई जाने वाली फ्.

पूर्व मंत्री और विधायक कुंवर विजय शाह का मानना है कि जान बूझकर कोई भी जनप्रतिनिधि ऐसा कदम नहीं उठाता, गुस्से में कई बार ऐसे कदम उठ जाते हैं। विजय शाह ने निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उनके मुताबिक जब कोई अधिकारी किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार करेगा, इसी तरह की प्रतिक्रिया सामने आती है। हालांकि विजय शाह ने आकाश की प्रतिक्रिया को गलत ठहराते हुए विश्वास दिलाया कि आकाश दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।

पढ़ें- अटल यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव पर दुष्कर्म का केस..

साथ विजय शाह ने कहा कि आकाश ने गुस्से में कदम उठाया है, जो माफी योग्य है। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद से विधायक से इस्तीफे की मांग कर रही है।

पढ़ें- दो सड़क हादसों में कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों की ..

निगम की बैठक में हंगामा.. देखिए

 
Flowers