बेतूल। केंद्र सरकार की आयुष्मान निरामयम योजना के आज एक साल पूरे होने पर बैतूल में आयोजित कार्यक्रम उस समय राजनीति का अखाड़ा बन गया। जब बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद डीडी उइके ने योजना की खूबियां बताई, वहीं अपनी बारी आते ही पीएचीई मंत्री सुखदेव पाँसे ने योजना में कई खामियां गिना दी। जिसके बाद मंच पर सांसद और पीएचइई मंत्री के बीच जबानी जंग छिड़ गई। इस दौरान आयोजक स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारी खुद को बेहद असहज महसूस करते रहे।
ये भी पढ़ें — राजधानी में सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कुछ सूदखोर पहुंचे सलाखों के पीछे तो कुछ की तलाश में लगी पुलिस
दरअसल, कार्यक्रम में भाजपा सांसद डीडी उइके ने आयुष्मान निरामयम योजना में 1350 जटिल बीमारियों के इलाज का खूब बखान किया और योजना से 16 हजार 27 अस्पतालों के जुड़े होने का उल्लेख किया । वहीं सांसद द्वारा योजना की तारीफ में पढ़े गए कसीदों के बाद मंत्री पांसे की त्योरियां चढ़ गई। अपनी बारी आने पर मंत्री पांसे ने योजना की जमकर बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें — रिश्ते की चाची ने ढाई साल की बच्ची का गला घोट कर रे…
उन्होंने आयुष्मान निरामयम योजना में सुधार की जरूरत बताते हुए कार्यक्रम के मंच से कहा की ये सब बनावटी चीजेें हैं, हकीकत इससे अलग है, योजना में बहुत संशोधन की जरूरत है। मंत्री ने प्रदेश की मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये नही होता तो प्रदेश में गरीबों का इलाज ही नही हो पाता। उन्होंने कहा कि बीमारी में गरीब नागपुर के अस्पतालो में 5 – 5 लाख रुपये के खर्च में उतर रहे हैं। उनकी जिंदगी कर्ज चुकाने में निकल रही है। मंत्री यही नही रुके उन्होंने कहा कि इस योजना में कैंसर जैसी बीमारी का स्टीमेट नही बन रहा मरीज दर दर भटक रहे हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/BsdTn-wpa3w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>