Movie Review: फीका पड़ा 'लाल कप्तान' | Movie Review of Film lal kaptaan

Movie Review: फीका पड़ा ‘लाल कप्तान’

Movie Review: फीका पड़ा 'लाल कप्तान'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:18 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:18 am IST

मुंबई: इस हफ्ते एक और फिल्म ‘लाल कप्तान’ रिलीज हुई है, जिसमें लीड रोल में हैं सैफ अली खान, दीपक डोबरियाल सोनाक्षी सिन्हा और मानव कॉल  फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी की है, यह एक नागा साधू गोसांई की कहानी है, जो रहमत खान के शिकार के लिए निकलते हैं। ताकि वो उससे 20 साल पुराना बदला ले सके। वो राजस्थान के जंगलों से निकलकर कई शहरों में उसे ढूंढता हैं, इस दौरान वो कई लोगों से मिलता है, जो उसकी मदद करते हैं। अब नागा साधू गोसाई को इसका बदला लेता है, आखिर उसके साथ क्या हुआ, रहमत खान ने क्या किया था यही फिल्म की कहानी है।

Read More: डॉ केआर सोनवानी को राज्य सरकार की नसीहत, विधिवत आदेश तक स्थानांतरित जगह पर ही करें काम

सैफ अली खान ने अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाया है। वहीं, फिल्म में दीपक डोबरियाल हैं जो अपनी एक्टिंग से आपको इंप्रेस करेंगे, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का रोल कुछ खास नहीं है। पूरी फिल्म सैफ के कंधों पर टिकी है, लेकिन फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी रफ्तार है, फिल्म के कई सीन्स रीपिट लगते हैं।

Read More: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष को 6 महीने की जेल, इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाई सजा

फिल्म काफी धीमी गति से आगे बढ़ती है, जो आपको बोर करने लगती है। अगर फिल्म 20 मिनिट छोटी होती तो अच्छी हो सकती थी, फिल्म में कोई खास गाना नहीं है। कहानी में कुछ चींजे क्लियर नहीं होती हैं। आपको बहुत सोचना पड़ेगा क्योंकि 17वीं शताब्दी पीछे जाना और जब राजा राज स्थापित हो रहा था उस दौर की कहानी बताई गई है, इतिहास के पन्ने से निकली कहानी ज्यादा इंप्रेस नहीं करती, अगर आप सैफ अली खान के फैन हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं क्योंकि उनकी एक्टिंग दमदार है।

Read More: रायपुर रेल मंडल के DRM को आया हार्ट अटैक, स्टेशन का निरीक्षण कर लौटने के दौरान बिगड़ी तबीयत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/y5cg9ns_fl8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers