भोपाल। मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक बुधवार को भोपाल के शाहजहांनी पार्क में अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। अतिथि शिक्षक नियमितीकरण नहीं करने से नाराज हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के अपने वचनपत्र में 90 दिन के अंदर नियमितीकरण का वचन दिया गया था।
ये भी पढ़ें: मुंबई में बारिश के चलते रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे लोग, 52 फ्लाइट्स रद्द 54 के बदले
इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों का मानना है कि प्रदेश सरकार 8 महीने बीत जाने के बाद भी नियमित नहीं किया है। वहीं शिक्षा मंत्री के बंगले पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इन सभी बातों से शिक्षक नाराज चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी समेत 18 शहरों के 61 ठिकानों पर CBI का एक साथ छापा, जानिए
इससे पहले भी मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के निवास पर पहुंचकर धरना देने बैठ गए हैं। अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मंत्री बंगले के अंदर ही धरने पर बैठ गए थे। वे मेरिट के आधार पर भर्ती का विरोध कर रहे थे। लिहाजा अब नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eUYyREMeAEk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>