नियमितिकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन कहा- सरकार ने दिया था वचन | niyamitikaran electricity department cg news, Movement of employees of Electricity Department to demand regularization said- Government had given a promise

नियमितिकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन कहा- सरकार ने दिया था वचन

नियमितिकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन कहा- सरकार ने दिया था वचन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: August 11, 2019 6:32 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नियमितिकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के 45 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है (niyamitikaran electricity department)। हजारों की संख्या में कर्मचारी भोपाल में जमा हो गए हैं। जहां धरना देने के बाद आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल का बयान, मानसिक संतुलन खो चुके हैं रमन, शिवराज को दी नसीहत

बता दे कि प्रदेश के कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार में आने के दो महीने में सभी कर्मचारियों को नियमित करने का वचन दिया था। इसलिए सरकार को वचन याद दिलाने के लिए भोपाल में आंदोलन किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ”लोकवाणी” कार्यक्रम, सीएम ने ग्रामीणों के सवालों का दिए 

मध्यप्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों में समान काम-समान वेतन, बीमा और ग्रेच्युटी का लाभ, बिजली कंपनी में नियमितीकरण, और जोखिम संबंधी प्रावधान शामिल करने की हैं। कर्मचारियों का कहना है कि काम के हिसाब से उन्हें रुपए वेतन मिलना चाहिए। (bhopal news)

 
Flowers