सिवनी। सिवनी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभरी रूप से घायल हैं। मृतकों में दो पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। घटना छपारा थाना क्षेत्र के हाईवे पर घुनई घाटी में हुई है। मृतक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए भीमगढ़ से जबलपुर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें — सिख समाज के कीर्तन में शामिल होकर जीतू पटवारी बने सेवादार, संभाला जूते-चप्पलों का स्टॉल
बता दें कि हादसे का शिकार हुआ परिवार एक सगाई समारोह में शामिल होने जबलपुर जा रहे थे जो कि भीमगढ़ के रहने वाले हैं। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक से कार टकरा गई। हादसे की वजह यह थी कि घटना स्थल पर मोड़ था और पानी बरसने के कारण सड़के गीली थी जिससे गाड़ी नियंत्रित नही हो पायी। कार में एक परिवार के लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन घायल हुए है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें — लुटरों ने मंत्री के पीए को लूटा, आधा दर्जन लुटेरों ने देर रात दिया घटना को अंजाम
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/86wSTSJq38s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
17 hours ago