4 दिनों तक शराब पार्टी में मस्त रही मां, कमरे में बंद 11 माह के मासूम की भूख से तड़पकर मौत | Mother was happy in liquor party for 4 days, 11 month old innocent locked in room dies of hunger

4 दिनों तक शराब पार्टी में मस्त रही मां, कमरे में बंद 11 माह के मासूम की भूख से तड़पकर मौत

4 दिनों तक शराब पार्टी में मस्त रही मां, कमरे में बंद 11 माह के मासूम की भूख से तड़पकर मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 12, 2021 12:47 pm IST

नई दिल्ली। अक्सर यह कहा जाता है कि ‘पूत कपूत सुने बहुतेरे.. मां ना सुनी कुमाता’, इस बात को रूस की एक 25 वर्षीय आधुनिक महिला ने गलत साबित कर दिया है। इस महिला की कहानी जानकर आप हैरान रह जांएगे, वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के लिए इस महिला ने अपने 11 माह के मासूम बेटे और तीन साल की बेटी को घर में बंद कर दिया। जिसके बाद वे चार दिन तक भूख से तड़पते रहे, इस दौरान बेटे की पालने में मौत हो गई, जबकि बेटी अस्पताल पहुंच गई।

रूस के ज्लाटाउस्ट की रहने वाली 25 वर्षीय महिला Olga-Bazarova अपने पति से अलग रहती है, उसने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के लिए अपने मासूम बच्चों को ही मौत के मुंह में धकेल दिया, वह 11 महीने के बेटे सेवली और 3 साल की बेटी को घर में बंद कर पार्टी करने के लिए चली गई, चार दिन तक दोनों बच्चे घर में कैद रहे। इस दौरान ओल्गा ने बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं ली।

read more: जानिए कमाल की बात! हमेशा प्रेगनेंट रहती है ये मादा, एक के जन्म से प…

जब वह घर लौटी, तो 11 महीने का बेटा भूख और प्यास की वजह से मर चुका था, जबकि तीन साल की बेटी जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी, घर जाने के दौरान ओल्गा ने बच्चों की दादी से संपर्क किया था, बच्चों की दादी जब घर पहुंची, तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ओल्गा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब शहर की एक अदालत ने इस मामले में सुनवाई के दौरान ओल्गा बजरोवा को अत्यधिक क्रूरता के साथ की गई नाबालिग की हत्या का दोषी पाया और अपनी बेटी को अत्यधिक खतरे में छोड़कर मां के कर्तव्यों को पूरा करने में विफल पाया।

हालांकि, बजारोवा ने शराब पीने के दौरान अपने बच्चों की उपेक्षा करने पर अदालत में “पश्चाताप” किया और कहा कि उसे अपने बच्चों को छोड़ने का “पछतावा” है, लेकिन बच्चों को मारने का उसका कोई इरादा नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने अपने सबसे बड़े सात साल के बेटे को पार्टी करने से चार दिन पहले अपने एक दोस्त के यहां छोड़ दिया था, उसके बड़े बेटे का जन्म पहले पति से हुआ था। दूसरे पति से तीन साल की बेटी और 11 महीने का बेटा था।

read more: अनोखी परंपरा: 21 की उम्र तक बेटी ने नहीं किया सेक्स! तो वर्जिनिटी प…

ओल्गा ने पुलिस को बताया कि उसने एक चाचा से अपने छोटे बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा था, लेकिन चाचा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया, वहीं मुख्य अभियोजक व्लादिमीर किस्लित्सिन ने कहा कि “मां ने अपनी तीन साल की बेटी को एक खाली फ्रिज के साथ छोड़ दिया था, अपार्टमेंट में कोई बेबी फ़ूड नहीं मिला, 11 महीने का छोटा बेटा भी भूख और प्यास से मर गया। अदालत ने बजारोवा को 14 साल की सजा सुनाते हुए, उसे माता-पिता के अधिकारों से वंचित कर दिया गया, बताया गया है कि इस घटना के समय ओल्गा का पति लियोनिद बाजरोव जेल में था।

( फोटो- Olga-Bazarova)

 
Flowers