मां की डांट नाराज होकर 3री कक्षा का छात्र चढ़ा ट्रेन, सैकड़ों किलोमीटर दूर मिला इस अवस्था में | Mother scolded angry 3rd class student boarded the train Found hundreds of kilometers away at this stage

मां की डांट नाराज होकर 3री कक्षा का छात्र चढ़ा ट्रेन, सैकड़ों किलोमीटर दूर मिला इस अवस्था में

मां की डांट नाराज होकर 3री कक्षा का छात्र चढ़ा ट्रेन, सैकड़ों किलोमीटर दूर मिला इस अवस्था में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: February 24, 2020 12:57 pm IST

भानुप्रतापपुर। अपनी मां की डांट से 3री कक्षा का छात्र आयुष शर्मा इतना नाराज हो गया कि घर छोड़ने का इरादा कर ट्रेन में सवार हो गया। मासूम को पता नहीं था कि ट्रेन कहां जा रही है। ट्रेन दुर्ग से चलकर भानुप्रतापपुर आ गई ट्रेन बच्चे को अकेले देख दुर्ग से भानुप्रतापपुर आ रहे यात्री ने माजरा समझा और भानुप्रतापपुर के समाजसेवी राजकुमार दुबे को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों-पुलिस में मुठभेड़, कैंप लगाने से पहले पुलिस ने इलाके से ख…

राजकुमार दुबे अपने साथी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और बच्चे को ट्रेन से उतार कर स्टेशन मास्टर के कक्ष में लाकर सारी जानकारी ली और परिजनों तथा प्रशासन की परेशानी ध्यान में रखते हुए दुर्ग SSP को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- अब नहीं करा पाएंगे प्री वेडिंग शूट, युवाओं के विरोध के बावजूद लागू …

SSP महोदय के निर्देश पर बालक को TTE खोब्रागडे के साथ दुर्ग रवाना किया गया । जहां GRP दुर्ग को बालक आयुष शर्मा को सुपुर्द किया जायेगा। बालक आयुष शर्मा जामुल के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 3री का छात्र है।