इस मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन की मां का निधन, कोरोना से संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज | Mother of this famous actress and comedian died, treatment was going on after being infected with corona

इस मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन की मां का निधन, कोरोना से संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज

इस मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन की मां का निधन, कोरोना से संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:18 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:18 am IST

मुंबई। एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ (Mallika Dua) की मां चिन्ना दुआ (Chinna Dua) का बीती रात शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और इलाज चल रहा था। डॉक्टर दुआ अपने दोस्तों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बीच चिन्ना दुआ के नाम से जानी जाती थीं, जबकि उनका असली नाम पद्मावती था। वह एक डॉक्टर होने के साथ ही सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं। उन्हे मई महीने में कोरोना से बीमार हुईं थी।

read more: Nusrat Jahan first pic with Baby Bump : प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस और…

एक्ट्रेस और पॉलिटीशयन बीना काक ने एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने मल्लिका दुआ की मां के निधन की जानकारी दी है, उन्होंने चिन्ना दुआ की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बीना काक ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘तुमने बहुत सहा चिन्ना, अब आराम से रहो, ढेर सारा प्यार।’

read more: TRP में इंडियन आइडल ने लगाया गोता, ‘अनुपमां’ की बढ़ी डिमांड, देखें …

बता दें, 15 मई को चिन्ना दुआ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी की थी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि 13 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वह महामारी से संक्रमित निकली हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनके डॉक्टर ने उनकी आवाज सुनकर कहा कि वह साइटोकाइन स्टॉर्म में जा रही हैं और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रहने की जरूरत है।

read more: दिलीप कुमार अस्पताल से डिस्चार्ज, छुट्टी के बाद पहला वीडियो आया साम…

 
Flowers