इस्लामाबाद। भारत की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं। आतंकी सरगना और मोस्ट वांटेड हाफिज सईद को पाकिस्तान में अरेस्ट कर लिया गया है। पाकिस्तमान में पंजाब की आतंकी निरोधी विभाग हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- बेडरुम में आपकी हर हरकत पर लगे हैं गूगल के कान, देखिए कैसे किया जा रहा बातचीत…
आतंक का सरगना हाफिज सईद लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आतंकी हाफिद सईद ने कहा कि वो अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ न्यायालय में अपील करेगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला एंकर की फिर फजीहत, लाइव डिबेट में एपल को समझ बैठी …
बता दें कि भारत को पुलवामा, उरी और मुंबई हमले समेत में कई हमलों के खूंखार आतंकी हाफिज सईद की तलाश है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया में जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खबर सर्वाधिक गर्म वर्ष
58 mins agoपाकिस्तानी बलों ने अपहृत 16 खदान श्रमिकों में से आठ…
11 hours agoहसीना के प्रत्यर्पण का उनके भारतीय वीजा की अवधि के…
11 hours ago