ग्वालियर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाजार में बिक रहे मास्क कोरोना का प्रसार रोकने में सक्षम नहीं हैं। ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) की विश्व स्तरीय प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण से ये खुलासा हुआ है। बीते तीन महीने में यहां मास्क बनाने वाली 809 कंपनियों के सैंपल का परीक्षण किया गया। इनमें 483 कंपनियों के नमूने फेल हो गए। सिर्फ 326 कंपनियों के नमूने ही डीआरडीई के मानकों पर खरे उतरे हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में 90 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 295 नए
इन कंपनियों को मास्क बनाने की स्वीकृति दे दी गई। इसी प्रयोगशाला ने एनबीसी सूट, बायोडायजेस्टर और डेपा सहित महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। गाैरतलब है कि हाल के कुछ वर्षाें में डीआरडीई ने स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से निपटने में राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद की है।
ये भी पढ़ें- नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के
बता दें कि फेस मास्क की अच्छी गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए मास्क बनाने वाली कंपनियों के नमूनों का परीक्षण डीआरडीई में किया जा रहा है। अब तक यहां 809 कंपनियों के नमूनों की जांच हुई है। इनमें से लगभग 60 फीसदी कंपनियों के नमूने निर्धारित मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं।