मुरैना: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में तीन दिनों तक कर्फ्यू लाग लगाने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में प्रशासन ने सभी दुकानों, व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं लोगों के बिना कारण घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है। हालांकि प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान फल, दूध, सब्जी, पेट्रोल पंप और बैंकों को छूट दी है।
बता दें कि आज भी मुरैना जिले में 56 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मुरैना जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 325 हो गई है। इनमें से 276 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 169 लोगों का उपचार जारी है।
Read More: बिग न्यूज: टिक टॉक समेत 59 चायनीज ऐप पर लगा बैन, चीन पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक