भोपाल। युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया के दूसरे दिन तक 72 हजार से ज्यादा मतदाता ऑनलाइन वोट डाल चुके हैं। बड़ी संख्या में हुई इस वोटिंग ने दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। शनिवार को वोटिंग का अंतिम दिन है। इस दौरान उज्जैन, जबलपुर, सीहोर जिले के मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। 15 दिसंबर तक चुनाव नतीजे आने के आसार हैं।
Read More News: आखिर ये ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बतंगड़ क्या है? सीएम बघेल के बयान के बाद इस चर्चा पर विराम लगेगा या इसे मिलेगी नई हवा
प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के हुए उप चुनाव में हार के बाद शीर्ष नेतृत्व प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी में है और इसकी शुरुआत यूथ कांग्रेस से होनी है। गुरुवार को पहले दिन भोपाल, ग्वालियर सहित 18 जिलों में वोटिंग हुई थी।
Read More News: पन्ना टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, बाघिन ने 21 शावकों को दिया जन्म
वहींए शुक्रवार को इंदौर, छिंदवाड़ा सहित 18 जिलों में चुनाव हुए। शनिवार को उज्जैन और जबलपुर समेत 16 जिलों में वोटिंग होना है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 15 से 17 दिसंबर तक चुनाव नतीजे आ सकते हैं।
Read More News: ‘गोधन न्याय योजना’ बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी
सियासी गलियारों में ये चर्चा भी है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं। वहीं, विधायक कुणाल चौधरी की टीम संजय यादव का समर्थन कर रही है। यानी उन्हें जीतू पटवारी का भी समर्थन है।
Read More News: वर्मी कंपोस्ट की कीमतों में हुआ इजाफा, अब 8 की जगह 10 रुपए में मिलेगा एक किलो खाद