छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी दर 83 प्रतिशत, 81 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए | More than 7 lakh people beat Corona in Chhattisgarh Recovery rate 83 percent 81 percent of patients recovered at home isolation

छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी दर 83 प्रतिशत, 81 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए

छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी दर 83 प्रतिशत, 81 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: May 9, 2021 1:23 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक सात लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल आठ लाख 42 हजार 356 लोगों में से 7 लाख एक हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81 प्रतिशत यानि 5 लाख 68 हजार 636 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है। वहीं 1 लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है।

पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर.. अनुच्छेद 370 …

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से रायपुर जिले में सर्वाधिक 1लाख 35 हजार 358 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं दुर्ग जिले में 84 हजार 799, बिलासपुर में 50 हजार 208, राजनांदगांव में 45 हजार 956, रायगढ़ में 38 हजार 697, कोरबा में 37 हजार 133, जांजगीर-चांपा में 35 हजार 818, बलौदाबाजार-भाटापारा में 28 हजार 788 और महासमुंद में 21 हजार 010 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं।

पढ़ें- विधायक बृहस्पत सिंह की मां का निधन, कोरोना से थीं स…

सरगुजा जिले में अब तक 19 हजार 738, बालोद में 19 हजार 099, धमतरी में 17 हजार 862, बेमेतरा में 15 हजार 155, कबीरधाम में 14 हजार 813, सूरजपुर में 14 हजार 731, कांकेर में 14 हजार 292, बस्तर में 13 हजार 813, गरियाबंद में 13 हजार 670, जशपुर में 13 हजार 349, कोरिया में 12 हजार 482, मुंगेली में 12 हजार 185, बलरामपुर-रामानुजगंज में 9105, कोंडागांव में 8060, दंतेवाड़ा में 7650, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5143, बीजापुर में 4687, सुकमा में 4654 और नारायणपुर में 2333 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

 
Flowers