रायपुर। राजधानी में निर्माणाधीन 6 से ज़्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण एक नवंबर राज्योत्सव के दिन होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया आज महापौर एजाज़ ढेबर के साथ शहीद स्मारक स्थित इंग्लिश स्कूल, जय स्तम्भ चौक, बूढ़ातालाब सौन्दर्यीकरण, मोतीबाग गार्डन, कोतवाली और घड़ी चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किए। मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग से ट्रैफ़िक समस्या ख़त्म होगी।
Read More News: पीएम मोदी ने देश को दी ‘अटल टनल’ की सौगात, सामरिक दृष्टि से बेहद अहम है ये सुरंग.. जानिए इसकी खासियत
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटन का एक बेहतर केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि सरकार तालाबों में सीवरेज प्लांट लगा रही है। ताकि पानी साफ़ कर उपयोगी बनाया जा सके।
Read More News:अमेरिका से आया पीएम मोदी का विशेष विमान, मिसाइलों का भी नहीं होगा असर, एयरफोर्स-1 की कई शक्तियों से है लैस
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि सरकार अभी जिन विकास कार्यों का लोकार्पण कर रही है उसके शिलान्यास भाजपा शासनकाल में की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार नगरीय निकायों को पैसा नहीं दे रही है ऐसे में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं।
Read More News: रैगिंग से परेशान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी, मिला सुसाइड नोट