कब सबक लेंगे.. तेरहवीं भोज में जुटे थे 500 से ज्यादा लोग.. पुलिस को देख मच गई अफरातफरी, केस दर्ज | More than 500 people were engaged in the thirteenth banquet .. There was chaos after seeing the police

कब सबक लेंगे.. तेरहवीं भोज में जुटे थे 500 से ज्यादा लोग.. पुलिस को देख मच गई अफरातफरी, केस दर्ज

कब सबक लेंगे.. तेरहवीं भोज में जुटे थे 500 से ज्यादा लोग.. पुलिस को देख मच गई अफरातफरी, केस दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 6:01 am IST

भिंड। देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। इस बीच लोगों की लापरवाही भी जमकर सामने आ रही है। हर दिन हजारों की मौत के बाद भी लोग कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। सामने आए ताजा मामले ने पुलिस के भी होश उड़ गए।

Read More News: बारिश ने खोली कोविड ICU वार्ड की पोल, छत से टपकने लगा पानी, मची अफरातफरी

जानकारी के अनुसार भिंड के हुलारपुरा गांव में तेरहवीं भोज कार्यक्रम में सौ, दो सौ नहीं, बल्कि 500 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इसकी भनक लगते ही नयागांव थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी। तेरहवीं भोज कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देख पुलिस भी हैरान रह गई।

Read More News: सुसाइड पर सवाल…मौत की मिस्ट्री! सोनिया की जिंदगी में सब कुछ ठीक था तो फिर सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया ?

वहीं पुलिस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने आयोजक, हलवाई और टेंट हाउस संचालक पर केस दर्ज किया है। बता दें कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी तरह के बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तेरवहीं भोज का कार्यक्रम नहीं करने की समझाइश दी गई थी। बावजूद आयोजन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Read More News: अपनों पे सितम! साहबजी ये ठीक नहीं…छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी अपने ही सीनियर अफसर और विभाग के

 
Flowers