नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि भारत के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में अगला 72 से 108 घंटे बहुत खतरनाक है। इस दौरान देशभर में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। WHO और ICMR ने चेतावनी जारी की है। लेकिन भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने इस दावे को खारिज किया है।
Read More: जनता के प्राण जाए पर टैक्स वसूली न जाए ..पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने यूं कसा तंज
#PIBFactCheck ने वायरल वीडियो की जांच के बाद यह पाया है कि यह दावा फर्जी है। साथ ही #PIBFactCheck ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसी भ्रामक जानकारी शेयर न करें।
एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि #COVID19 के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए #WHO की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। कृपया ऐसे भ्रामक वीडियो या मैसेज को फॉरवर्ड न करें।
पढ़ें: https://t.co/eNp4CcmUFF@MoHFW_INDIA @COVIDNewsByMIB pic.twitter.com/xbn4k8onO6
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 6, 2021
Follow us on your favorite platform: