नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर ढाया है। अमेरिका में हुईं मौतों का आंकड़ा 75 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में अमेरिका में करीब ढाई हज़ार लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
पढ़ें- PM इमरान खान को सता रहा ये डर, भारत पर लगाए बेबुनियाद आरोप, ट्विटर पर कही ये .
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अमेरिका में 2448 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ मौत का कुल आंकड़ा 75, 543 पहुंच गया है। अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 12 लाख 50 हजार से अधिक हो गई है।
पढ़ें- टॉम क्रूज करेंगे स्पेस में शूटिंग ! अंतरिक्ष के कथानक पर बेस्ड मूवी…
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 40 लाख होने को है, इसमें सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ही हुआ है। फिर चाहे वो कुल केस की संख्या हो या फिर इस महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा। हालांकि, बीते कुछ दिनों में अमेरिका ने दोबारा लॉकडाउन खोलने की ओर कदम बढ़ाए हैं।
पढ़ें- अपनी मौत की अफवाह खुद किम जोंग ने फैलाई थी, जानिए.. आखिर क्या था मकसद
स्पेन, इटली और यूनाइटेड किंगडम ऐसे देश हैं जहां अमेरिका के बाद कोरोना ने कहर बरपाया है। यहां दो लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। वहीं रूस में भी पिछले दस दिनों में कोरोना वायरस के केस में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
पाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी के सऊदी अरब से…
3 hours ago