दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की खिंचाई की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है।
पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, गर्भ में शिशु की मौत मामले के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री …
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
पढ़ें- 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने पर रोक, चुनाव आयोग…
इसी तेजी से कोरोना फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने की जरुरत है।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची,
पिछले24घंटे में सर्वाधिक34,956नए मामले सामने आए और687मौतें हुईं।कुल मामलों की संख्या 10,03,832 हो गई है जिसमें3,42,473सक्रिय मामले, 6,35,757ठीक/डिस्चार्ज /माइग्रेट और 25,602 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/3qAaJ3Vu42— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
पढ़ें- बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ी, कराया कोरोना टेस्ट
आपको बता दें देश में बीते 24 घंटे में करीब 35 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भारत में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। वहीं 687 लोगों ने दम तोड़ा है।