छत्तीसगढ़ में होम आइसोेलेशन में 10 हजार से अधिक एक्टिव मरीज, 57 हजार से ज्यादा संक्रमितों को घर पर मेडिसिन किट का वितरण | More than 10 thousand active patients in home isolation in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में होम आइसोेलेशन में 10 हजार से अधिक एक्टिव मरीज, 57 हजार से ज्यादा संक्रमितों को घर पर मेडिसिन किट का वितरण

छत्तीसगढ़ में होम आइसोेलेशन में 10 हजार से अधिक एक्टिव मरीज, 57 हजार से ज्यादा संक्रमितों को घर पर मेडिसिन किट का वितरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: October 10, 2020 4:23 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों की जानकारी साझा की है।

पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री से धोखाधड़ी, सचिन यादव बनकर शातिर ने खाते से ट्रांसफर करवाए 20 लाख

विभाग की जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी तक 58,790 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहे हैं, जिनमें से 10,467 एक्टिव मरीज हैं और 47091 मरीज रिकवर हो चुके हैं।  

पढ़ें- रक्षा संस्थानों की 12 अक्टूबर से घोषित बेमियादी हड़त…

होम आइसोलेशन वाले 564 मरीजों को उनकी स्थिति के आधार पर कोविड केयर सेंटर, 308 को जिला अस्पताल और मरीजों के आग्रह पर 243 को प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस के सातों आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 57,353 लोगों को मेडिसिन किट दिया गया।