कर्मचारियों के खातों में आएगी ज्यादा सैलरी, 12 की जगह 10 फीसदी कटेगा पीएफ, अगले 3 महीनों तक मिलेगा लाभ | More salary will come in the accounts of employees, PF will be cut by 10% instead of 12, benefit will be provided for next 3 months

कर्मचारियों के खातों में आएगी ज्यादा सैलरी, 12 की जगह 10 फीसदी कटेगा पीएफ, अगले 3 महीनों तक मिलेगा लाभ

कर्मचारियों के खातों में आएगी ज्यादा सैलरी, 12 की जगह 10 फीसदी कटेगा पीएफ, अगले 3 महीनों तक मिलेगा लाभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 14, 2020 4:12 am IST

नई दिल्ली।  कोरोना के लिए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है, उससे उद्योग जगत को तो बड़ा फायदा मिलेगा ही, साथ ही कर्मचारियों पर भी इसका सीधा-सीधा असर देखने को मिलेगा।

पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के करीब, बीते 24 घंटे में …

सरकार ने पीएफ अंशदान में दी जा रही राहत को अगले तीन महीनों के लिए और बढ़ा दिया है। सरकार की इस कोशिश से जहां नियोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एमएसएमई सेक्टर को 3 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान करते हुए पीएफ अंशदान को बढ़ाने का फैसला किया है।

पढ़ें- कोरोना प्राकृतिक वायरस नहीं है बल्कि ये चीन के लैब में तैयार किया ग…

वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के पीएफ को 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने का फैसला अगले 3 महीने तक जारी रहेगा। ये मदद जून, जुलाई और अगस्त महीने तक जारी रहेगी. पहले राहत स्कीम मार्च, अप्रैल और मई महीने तक दी गई थी। कर्मचारियों का 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा। वहीं सरकार और पीएसयू को 12 फीसदी ही देना होगा।

पढ़ें- रोडवेज बस ने पैदल घर लौट रहे मजदूरों को रौंदा, 6 की मौत 3 घायल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 15 हजार रुपये से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक केंद्र सरकार देगी। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता, दोनों का योगदान सरकार दे रही है। सरकार के इस फैसले से 3.67 लाख कंपनियों और 72.22 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. इस राहत से सरकार का करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होगा।

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार 55 ,अब तक स्वस्थ ह…

सरकार के इस ऐलान का फायदा सिर्फ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा, जिनके पास 100 से कम कर्मचारी हैं और उनमें से 90 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी 15,000 रुपये से कम है. ध्यान रखें कि 15 हजार से ज्यादा सैलरी पाने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

 
Flowers