कोलकाता। फिल्म अभिनेत्री और दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से विधायक देबाश्री रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायक देबाश्री रॉय का टीएमसीसे जाना बड़ा नुकसान माना जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका! विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा
read more: हड़ताल से मध्य प्रदेश की 7,800 बैंक शाखाओं में काम-काज ठप : संगठन
साल 2016 में पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर देबाश्री ने चुनाव लड़ा था और 1229 वोटों के अंतर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की कांति गांगुली को हराकर रायदीघी सीट जीती थी।
West Bengal: Trinamool Congress MLA Debasree Roy resigns from the party. pic.twitter.com/eSZ0agphra
— ANI (@ANI) March 15, 2021