मानसून की बेरुखी, जुलाई में सामान्य से कम बारिश, ​किसानों की बढ़ी चिंता | monsoon rage, it did not rain in July, increased concern of farmers

मानसून की बेरुखी, जुलाई में सामान्य से कम बारिश, ​किसानों की बढ़ी चिंता

मानसून की बेरुखी, जुलाई में सामान्य से कम बारिश, ​किसानों की बढ़ी चिंता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: August 11, 2020 1:38 pm IST

श्योपुर। मानसून की बेरुखी के चलते जिले में इस बार जल संकट गहरा सकता है। औसत से कम बारिश होने के चलते फसल के चौपट की संभावना बढ़ गई है। दूसरी ओर जिले में वाटर लेबल भी 280 से 290 फीट के तक जा गिरा है।

Read More News:  मुखबिरी करने के विवाद में दंपति की हत्या, बेटे की हालत गंभीर

जिसके चलते जिले में पेयजल की समस्या गहरा सकती है। रिकार्ड के अनुसार पिछले साल 10 अगस्त तक श्योपुर में 457 एमएम बारिश हो चुकी थी। वहीं इस बार 297 एमएम बारिश ही हुई है। बीते एक दशक से जिले में बारिश की हालत कुछ ऐसी है कि एक साल औसत बारिश होती है।

Read More News: मशहूर शायर राहत इंदौरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- खैरियत पूछने फोन ना करें, सीएम ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

दो साल औसत से कम बारिश होती है। इस साल अच्छी बारिश हुई, लेकिन बीते दो साल में बारिश का आंकड़ा औसत से आधा भी नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि मानसून के शुरूआत में अच्छी बारिश हुई। लेकिन ​जुलाई महीने में बारिश नहीं हुई। जिसक बाद अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है।

Read More News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संशय खत्म, पूजन का समय-विधि, संतान सुख-विवाह-कर्ज मुक्ति देखें समस्त उपाय

 
Flowers