भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 जुलाई से आहूत होने की संभावना है। विधान सभा सचिवालय ने 8 जुलाई से 26 जुलाई तक मानसून सत्र का प्रस्ताव राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजा है। इस प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है।
मध्यप्रदेश का बजट विधानसभा के मानसून सत्र में ही पेश होना है। वहीं यह माना जा रहा है कि विधानसभा का मानसून हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी तबादला, कर्जमाफी और बिजली कटौती जैसे बड़े मुद्दे बनाकर सरकार का घेराव करते हुए प्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के NGO अब नहीं लगा पाएंगे स्वास्थ्य शिविर, आयुष विभाग ने जारी किया निर्देश
वहीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में हुए घोटालों और न्यायिक जांच की रिपोर्ट्स को पेश करेगी। कमलनाथ सरकार विपक्षी बीजेपी को उनके कार्यकाल के व्यापमं, पेंशन घोटाले, मोहर्रम जुलूस विवाद और मंदसौर गोलीकांड के मुद्दे को पर घेरते हुए जवाब मांगेगी।