आगर-मालवा । मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन सिस्टम नहीं होने की वजह से बारिश नहीं हो रही है। जिसके चलते खेती किसानी में लगे किसान परेशान नजर आ रहे हैं।
Read More News: तीसरी लहर की दस्तक? गांव में 10 दिनों के भीतर 3 बच्चों की सर्दी, जुखाम और बुखार से मौत, मचा हड़कंप
दअसल सोयाबीन फसल में पानी की कमी होने लगी है। इसके आलवा अन्य फसलों भी पानी की कमी के चलते खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। आगर के समीपस्थ ग्राम निपानिया बैजनाथ के खेतों में देखने में आया है कि पानी की खेंच के चलते सोयाबीन के पौधे पीले पड़ने लगे हैं।
Read More News: गरीबों के मकान में डाका? सरकारी नौकरी वाले ही नहीं आलीशान बंगले के मालिक को भी अलॉट हुआ BSUP क्वार्टर
कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन किसानों ने सोयाबीन फसल की बोवनी नहीं की है, वे मेढ़ एवं नाली पद्घति से सोयाबीन फसल की बोवनी करें, जिससे सूखे व अधिक वर्षा दोनों ही स्थिति में फसल को बचाया जा सके।
Read More News: गरीबों के मकान में डाका? सरकारी नौकरी वाले ही नहीं आलीशान बंगले के मालिक को भी अलॉट हुआ BSUP क्वार्टर