दंतेवाड़ा। किरंदुल के मोहित सिन्हा ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-GATE) की पेट्रोलियम इंजीनियरिंग परीक्षा में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल किया है। मोहित ने इस उपलब्धि से दंतेवाड़ा जिला, किरंदुल नगर एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।बता दें मोहित के पिता रमन सिन्हा किरंदुल एनएमडीसी परियोजना सिविल विभाग में प्रबंधक है एवं माता शोभा सिन्हा किरंदुल बंगाली कैम्प माध्यमिक शाला में शिक्षिका हैं।
ये भी पढ़ें: 7th pay commission: सीएम भूपेश ने दी सरकारी कर्मचारियों को सौगात, सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त क…
इस उपलब्धि के बाद चर्चा के दौरान मोहित ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा किरंदुल प्रकाश विद्यालय में पूरी हुई एवं 12 वीं डीपीएस भिलाई से उत्तीर्ण किया तथा राजीव गांधी इंसीटीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी रायबरेली से बीटेक की पढाई किया जिसके बाद गेट की पेट्रोलियम इंजीनियरिंग परीक्षा में सम्मिलित हुआ, जिसमें उन्हें ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों ने मोहित की प्रशंसा के साथ ही उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: स्कूलों को 22 मार्च से बंद करने का आदेश, बिगड़ते हालात को देखते हुए इस राज्य …