रायपुर। कांग्रेस नेता और कोंडागांव से विधायक मोहन मरकाम को नए पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव भवन में मरकाम की ताजपोशी की तैयारी चल रही है। थोड़ी देर में वे पद की शपथ लेंगे। लेकिन इससे पहले सीएम बघेल ने कांग्रेस के सफर और संघर्ष के बारे में बताते हुए भावुक हो गए।
पढ़ें- प्रदेश सरकार बंद कर सकती है छात्रों को स्मार्ट फोन देने की योजना, जानिए क्या है वजह
सीएम ने बताया कि हमने असंभव को संभव कर दिखाया। विधानसभा में मिली जीत को सीएम ने कांग्रेस से जुड़े सभी लोगों की जीत बताई है। उन्होंने कहा कि हमारे कड़ी मेहनत और संघर्ष का असर है जिससे आज राज्य में कांग्रेस सत्ता में आ पाई। सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खूब मेहनत की और पसीना बहाया। राजीव भवन के बारे में उन्होंने कहा कि हमने पाई-पाई जोड़कर इस भवन को बनाया है। इस दौरान बीते दिनों के संघर्ष को याद करते हुए सीएम मंच पर ही रो पड़े। हालांकि उन्होंने अपने आपको संभाला।
पढ़ें- खेतों को पानी का इंतजार, जून नहीं कर पाई भरपाई, साम.
आपको बता दें मोहन मरकाम कोंडागांव से दो बार विधायक रह चुके हैं। राजीव भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कई कांग्रेस नेता भी मौजूद हैं। सीएम बघेल ने मरकाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोहन हर पद यात्रा में उनके साथ होते थे। मुझे विश्वास है कि मरकाम बेहतर काम करेंगे। सीएम बघेल ने मोहन मरकामर को बधाई देते हुए साथ मिल जुलकर काम करने की बात कही। सीएम के मुताबिक सरकार की योजनाओं को मरकाम आमजन तक पहंचाएंगे। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। सीएम बघेल सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता का धन्यवाद किया है।
देखें वीडियो-
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
10 hours ago