रमन पर मोहन मरकाम का पलटवार, बोले- 'रमन राज' के 15 सालों में 17 से 18 जिलों में फैला नक्सलवाद, कवर्धा भी अछूता नहीं | Mohan Markam's statement said, Naxalism spread in 17 to 18 districts in 15 years of 'Raman Raj'

रमन पर मोहन मरकाम का पलटवार, बोले- ‘रमन राज’ के 15 सालों में 17 से 18 जिलों में फैला नक्सलवाद, कवर्धा भी अछूता नहीं

रमन पर मोहन मरकाम का पलटवार, बोले- 'रमन राज' के 15 सालों में 17 से 18 जिलों में फैला नक्सलवाद, कवर्धा भी अछूता नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: December 1, 2020 1:29 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व सीएम रमन के बयान पर पलटवार किया है। रमन ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकाल में नक्सलियों के हौसले बुलंदी पर है।

पढ़ें- सीएम बघेल 2 से 5 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, ऐसे रहेगा तय शेड्यूल

पूर्व सीएम रमन के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा है कि 2003 तक छत्तीसगढ़ के केवल 3 जिलों में नक्सलवाद था। लेकिन रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में 17 से 18 जिलों तक नक्सलवाद फैल गया। 

पढ़ें- BSUP, EWS और आउटर की कॉलोनियों में पुलिस की दबि…

पूर्व सीएम का जिला कवर्धा में नक्सलवाद की चपेट में है। हमारी सरकार विश्वास और विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। 

 
Flowers