रायपुर, छत्तीसगढ़। जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी के तंत्र-मंत्र वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम अमित जोगी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि तंत्र-मंत्र में कांग्रेस विश्वास नहीं करती। अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं। मरकाम ने आगे कहा है कि अमित कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको मालूम है।
पढ़ें- सामने आई कांग्रेस नेता की दबंगई, पार्टी को वोट देने के लिए युवक को दी धमकी,
बता दें गुरुवार को अमित जोगी ने ट्वीट कर खुद के खिलाफ तंत्र-मंत्र करवाने का आरोप लगाया था।
पढ़ें- जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, पिता शिवराज को फोन कर…
मुझे जानकारी मिली है कि इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जब मुझे फ़साने में सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन की आड़ में कल बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे विरुद्ध तंत्र-मंत्र किया।
पढ़ें- उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल…
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि ख़ैर इन सब बातों से मैं कदापि भयभीत नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिता जी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर ग़रीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता।छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है!
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
10 hours ago