नई दिल्ली: कोरोना काल में लॉकडाउन और तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर दुनियाभर के लोग हलाकान हैं। लेकिन हैदराबाद में रहने वाले एक शख्स को कोरोना काल में वो खुशी मिल गई, जिसके लिए वह पिछले 33 साल से प्रयास कर रहा था। दरसअल यह शख्स पिछले 33 साल से 10वीं पास की परीक्षा दे रहा था, लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से पास नहीं हो पा रहा था। वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते किए गए जनरल प्रमोशन में शख्स ने 10वीं पास कर ली है।
ये कहानी है हैदराबाद में रहने वाले मोहम्मद नुरुद्दीन की, जो पिछले 33 साल से 10वीं की परीक्षा में फेल हो रहे थे। लेकिन इस बार वे 10वीं पास हो गए हैं। नुरुद्दीन का कहना है कि मैं 1987 से 10वीं की परीक्षा लगातार दे रहा हूं। मैं अंग्रेजी में कमजोर हूं इसलिए इसमें फेल हो जा रहा था। लेकिन इस बार मैं पास हो गया हूं क्योंकि इस कोविड-19 की वजह से सरकार ने छूट दे दी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का असर इस बार बोर्ड परीक्षाओं पर भी पड़ा है। बीमारी ऐसे समय भारत में पैर पसार लगे थी जब पूरे देश में बोर्ड परीक्षाओं का दौर रहता है। नतीजा ये रहा कि सीबीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं में देरी हुई और रिजल्ट भी काफी दिनों तक लटके रहे। बाद में व्यवस्थाओं को देखते हुए कई राज्यों के बोर्डों ने फैसला किया इस बार किसी को फेल नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से कई छात्रों का बेड़ा पार हो गया।
Read More: बच्चे के गले में फंस गया चॉकलेट, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप
Telangana:Mohammad Noorudin,a 51-year-old man from Hyderabad has cleared his Class 10 examination after 33 yrs. He says,”I have been appearing for exams since 1987 as I am weak in English I couldn’t pass. I passed this year as govt has given exemption due to #COVID19.” pic.twitter.com/OUfrwdi4FO
— ANI (@ANI) July 30, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
5 hours ago