नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और अपने साथ शपथ दिलाई अपनी टीम के 57 सदस्यों को यानि मोदी मंत्रिमंडल में मोदी के साथ 58 मंत्रियों ने भी शपथ ली जिसमें 24 कैबिनेट, 9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। आइये जानते हैं कौन कौन बना मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पीएम नरेंद्र मोदी सहित कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली. 25 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 24 राज्य मंत्री <a href=”https://twitter.com/hashtag/ModiSarkar2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ModiSarkar2</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ModiSwearingIn?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ModiSwearingIn</a> <a href=”https://t.co/ykvmSeRYZP”>pic.twitter.com/ykvmSeRYZP</a></p>— IBC24 (@IBC24News) <a href=”https://twitter.com/IBC24News/status/1134122408946704386?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उनकी नई टीम में कुछ पुराने चेहरों को ही बरकरार रखा गया है तो वहीं कुछ नए चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। हर बार की तरह इस बार भी कुछ नाम चौंकाने वाले हैं। केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले 24 चेहरों में लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, गांधीनगर से सांसद अमित शाह, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी, बैंगलुरु नॉर्थ से सांसद सदानंद गौड़ा, राज्यसभा सदस्य निर्मला सीतारमन, रामबिलास पासवान, पटना साहिब जीतकर सांसद बने रवि शंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, पूर्व गृह सचिव एस जयशंकर, हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , अर्जुन मुडा, अमेठी से जीतकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी, चांदनी चौक से सांसद डॉ हर्षवर्धन, राज्यसभा सदस्य प्रकश जावड़ेकर, राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी,
पढ़ें- बेटे नरेंद्र मोदी को शपथ लेते मां हीराबेन ने टीवी पर देखा, चेहरे पर झलक रही थ…
धारवाड़ से सांसद प्रह्लाद जोशी , यूपी बीजेपी अध्यक्ष और चंदौली से सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे, बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह, जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं … तो वहीं 24 राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है… जन्होंने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली उनमें संतोष गंगवार, श्रीपद नाईक, डॉ. जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रह्लाद पटेल, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, तो वहीं 24 लोगों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली… इसमें …फग्गन सिंह कुलस्ते अश्वनी चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव साहब दानवे, जी कृष्ण रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग सिंह ठाकुर, सुरेश अंगाड़ी चन्नबसप्पा, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन रेणुका सिंह सरुता, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सरंगी, कैलाश चौधरी का नाम शामिल है।
पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह, स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ
मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से 6 और छत्तीसगढ़ से 1 सांसद को मंत्रिमंडल में जगह दी गई। मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में मुरैना से चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से प्रहलाद पटेल और राज्यसभा सदस्य थावरचंद गहलोत और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं तो वहीं मध्यप्रदेश के कोट से राज्य सभा पहुंचे प्रखाश जडावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली तो वहीं छत्तीसगढ़ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया है।
पढ़ें- मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह लाइव, देखिए कैबिनेट मंत्रियों की पूर…
मोदी की मंत्रिपरिषद में राजग के घटक दल शिवसेना, लोजपा, अन्नाद्रमुक, अकाली दल आदि को भी शामिल किया जायेगा. राजग के सभी घटक दल को एक कैबिनेट सीट मिलेगी. शिवसेना से दक्षण मुंबई सांसद अरविंद सावंत और लोजपा से रामविलास पासवान का नाम आगे बढ़ाया गया तो वहीं अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, अकाली दल से हरसिमरत कौर हरसिमरत कौर , आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले, और एआईएडीएमके कोटे से पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के बेटे रवींद्रनाथ को मंत्री बनाया गया है। वहीं जेडीयू इस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई है लेकिन वो एनडीए का हिस्सा रहेगी।