मोदी सरकार कर रही इन तीन बड़ी कंपनियों के विलय की तैयारी! जल्द ही लिया जा सकता है बड़ा फैसला | Modi Government Preparing for 3 insurance company merger

मोदी सरकार कर रही इन तीन बड़ी कंपनियों के विलय की तैयारी! जल्द ही लिया जा सकता है बड़ा फैसला

मोदी सरकार कर रही इन तीन बड़ी कंपनियों के विलय की तैयारी! जल्द ही लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 3:47 pm IST

नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में मर्जर के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार ने अब इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों का मर्जर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने प्रस्ताव कर लिया है। सरकार इंश्योरेंस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों का विलय कर एक नई कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।

Read More: Watch Live: दिनभर हंगामे के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पर लगी मुहर

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को मर्ज करने का फैसला ​किया है। इन तीनों कंपनियों को मिलाकर सरकार एक नई कंपन बनाएगी जो देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी होगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री असम में फंसे CAB को लेकर राज्य में जारी है भारी विरोध प्रदर्शन

वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में हाल ही में कैबिनेट नोट जारी किया था। आपको बता दें कि प्रीमियम के हिसाब से तीनों कंपनियों को मिलाकर 25 फीसदी प्रीमियम का हिस्सा सिर्फ तीनों कंपनियों के हिस्से से आता है। इन तीनों कंपनियों के मर्जर के साथ ही सरकार उन तीनों कंपनियों को मर्जर के वक्त करीब 12,500 करोड़ रुपए देगी। ये रकम इन तीनों को रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी।

Read More: शिकायत के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हटाए गए, 5 जिलों में कार्यवाहक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

बनेगी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी

  • इन कंपनियों के पास संयुक्त रूप से 9,243 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।

  • कर्मचारियों की संख्या 44,000 है जो देशभर में स्थित 6,000 से अधिक कार्यालयों में काम कर रहे हैं।

  • अनुमानों में कहा गया है कि विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई देश की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी होगी, जिसका मूल्य 1.25 से 1.5 लाख करोड़ रुपए होगा।

  • 200 से अधिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट- तीनों सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के बाजार में 200 से अधिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं।

  • इन कंपनियों की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी करीब 35 फीसदी है।

  • सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के पास तकरीबन 8,000 शाखाएं हैं।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव : मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, कवासी लखमा के जिम्मे पूरा बस्तर

 
Flowers