भारत में कोरोना वायरस के आने के बाद तरह-तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया में देखने सुनने को मिल रही हैं, इनमें कोरोना वायरस से लेकर वैक्सीन तक को लेकर देश में अलग-अलग की कई अफवाहें रोज चलती रही हैं और सरकार इन अफवाहों के खिलाफ जांच कर इसकी सच्चाई लोगों के सामने लानी पड़ती है। ऐसा ही एक व्हाट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार हर किसी को ‘कोरोना केयर फंड योजना’ के तहत 4000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है।
ये भी पढ़ें: Latest monsoon News 2021 Raipur : कई जगहों में बिजली गिरने का अनुमान, इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा
देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के मामले में एक तरफ देश का सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ इस तरह की अफवाहें फैल रही है। क्या सरकार कोरोना पीड़ितों को चार-चार हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दे रही है? इसके जवाब में पीआईबी ने जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: नेमावर हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व CM कमल…
पीआईबी के अधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल ने इस दावे को गलत बताते हुए सिरे से खारिज किया हैं और लिखा है कि, सोशल मीडिया संदेश में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ‘कोरोना केयर फंड योजना’ के तहत सभी को 4,000 की सहायता राशि प्रदान कर रही है, जो पूरी तरह से गलत और फर्जी है। भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ‘कोरोना केयर फंड योजना’ के तहत सभी को 4000 की सहायता राशि प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/SSLK6x66He
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 2, 2021
ये भी पढ़ें: अवैध तरीके से वसूले रकम से हिस्सा मांग रही थी महिला…
दरअसल, व्हाट्सऐप से लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ‘कोरोना केयर फंड योजना’ के तहत सभी को 4000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है, इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि नीचे फॉर्म भरकर अप्लाई करने से चार हजार रुपए मिल जाएंगे। यह पूरी तरह से गलत है ऐसी कोई योजना नहीं है।
Today News and LIVE Update 1 January 2025 : भाजपा…
25 seconds ago