नई दिल्ली: कैबिनेट के विस्तार को लेकर मोदी सरकार ने 7 जुलाई को मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए सांसद जयोतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। लेकिन कैबिनेट बैठक से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मंगलवार को ‘सहकार से समृद्धि’ के नज़रिए के साथ सरकार ने अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया है। ये मंत्रालय देश में सहकारिता से जुड़े कार्यों के लिए प्राशासनिक, कानूनी और पॉलिसी फ्रेमवर्क को मजबूत करने का काम करेगा।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी बुधवार शाम 6 बजे होगा, इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद यह सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा, बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की औसत आयु काफी कम हो जाएगी।
मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर अब हलचल और भी तेज़ होती जा रही है, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंच गए हैं, माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दे सकती है। सिंधिया से पहले नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
Modi Government creates a new Ministry of Co-operation
Read @ANI Story | https://t.co/2xKChDdhYC pic.twitter.com/MMiepXkgZ3
— ANI Digital (@ani_digital) July 6, 2021