नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद मोदी कैबिनेट गुरुवार को शपथ ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की, इसके बाद राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शपथ ग्रहण की। शाह के बाद डीवी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण ने शपथ ग्रहण की । इसके बाद रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत ने शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं। एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली । रमेश पोखरियाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अर्जुन मुंडा ने भी शपथ ग्रहण की है। मुंडा के बाद स्मृति ईरानी ने भी शपथ ग्रहण की है। डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। पीयूष गोयल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। धर्मेन्द्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली। मुख्तार अब्बास नकवी को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। उन्होंने मंत्री पद की शफथ ग्रहण की । प्रहलाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। डॉ.महेन्द्र नाथ पांडे ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की । अरविंद गणपत सवंत ने ली मंत्री पद की शपथ । गिरिराज सिंह, और गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
इस बार शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। बिम्सटेक देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों ने समारोह में शिरकत की
शपथ ग्रहण समारोह – कई फिल्मी सितारे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं जिनमें कंगना रनौत, करन जौहर, शाहिद कपूर, मधुर भंडारकर शामिल हैं।