नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के लिए बड़े पैकेज को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा पाकिस्तान की लगातार धमकियों और घुसपैठ पर आ रही खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यॉरिटी की भी मीटिंग होगी।
ये भी पढ़ें: शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से लगा करारा झटका!, कहा- पुर्नविचार की गुंजाईश ही नहीं
सूत्रों के अनुसार मोदी कैबिनेट में जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने की दिशा में भी कुछ अहम फैसले ले सकती है। 15 हजार करोड़ के पैकेज के ऐलान के अलावा राज्य में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में ठोस फैसला एजेंडा में हो सकता है।
ये भी पढ़ें: व्यापारियों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात, सरकार ने 2020 तक माफ किया मंडी शुल्क
राज्य में पहले ही केंद्र सरकार ने 12 से 14 अक्टूबर के बीच श्रीनगर में इनवेस्टर समिट करने का एलान किया है, जिसमें 75 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव का दावा किया जा रहा है। सरकार वहां 5 अगस्त से लेकर अब तक के हालात पर संतुष्ट है, और सबसे बड़ी राहत की बात है कि अब तक कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।