मॉडल और मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने UPSC में ऐसे हासिल की सफलता, टॉपर्स की सूची में आया नाम | Model and Miss India finalist Aishwarya achieved such success in UPSC, named in the list of toppers

मॉडल और मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने UPSC में ऐसे हासिल की सफलता, टॉपर्स की सूची में आया नाम

मॉडल और मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने UPSC में ऐसे हासिल की सफलता, टॉपर्स की सूची में आया नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 7, 2020/8:10 am IST

नई दिल्ली। मिस इंडिया फाइनलिस्ट और मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के बाद ऐश्वर्या शिवराण ने अब UPSC में भी सफलता हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा 2019 के घोषित परिणाम में ऐश्वर्या का नाम टॉपर्स की सूची आया है। ऐश्वर्या न केवल चयनित हुई हैं बल्कि उनकी 93वीं रैंक भी आई है।

Read More News: निगम मंडलों की दूसरी सूची में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम, शनिवार को बैठक के बाद कभी भी जारी हो सकती है सूची

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपनी सफलता की कहानी को बयां किया है। बताया कि जब ऐश्वर्या राय मिस इंडिया बनी थीं तो उनकी मां ऐश्वर्या की ब्यूटी से बहुत प्रभावित हुईं थीं। उन्हीं से प्रेरित होकर उनकी मां ने नाम ऐश्वर्या रखा। जिसके बाद अपने मां के सार्थक कदम के बाद ऐश्वर्या ने भी मां के सपने को पूरा किया और ब्यूटी कांपटीशंस भी जीते। 

Read More News: शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की फाउंडेशन तैयार करने वाली- प्रधानमंत्री मोदी

हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या के मन में एक और बड़ी सफलता ​हासिल करने का जुनून मन में था। ऐश्वर्या ने बताया कि इंडिया कांटेस्ट में फाइनल 21 पार्टिसिपेंट्स में अपनी जगह बनाई। बता दें कि ये तो ऐश्वर्या के मां की चाहत थी। इसके बाद ऐश्वर्या मॉडलिंग से ब्रेक लेकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और वह सफल भी हुई। 

Read More News: 62,538 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार

अपनी सफलता की कहानी को बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा पास होने के जरूरी है कि ध्यान भटकाने वाली हर चीज से दूरी बनाना बहुत जरूरी में है। इनमें फेसबुक, व्हॉट्सअप के अलावा अन्य सोशल मीडिया। मैंने निश्चय किया है इन सब से दूरी बनाकर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता मिल गई। बता दें कि ऐश्वर्या शिवराण को यूपीएससी परीक्षा 2019 में 93वीं रैंक मिला है। 

Read More News: 10 जनपथ को पहले गंगा जल से शुद्ध करे कांग्रेस, भाजपा उपचुनाव में सभी विधानसभा सीटों को शुद्ध कर देगी- शंकर लालवानी