सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक जवान ने रोकी गाड़ी, तो विधायक की पत्नी बोलीं- CM को फोन कर सस्पेंड करवा दूंगी | MLA's wife threat to Traffic police, says- i will call Chief Minister and you ask to suspend you

सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक जवान ने रोकी गाड़ी, तो विधायक की पत्नी बोलीं- CM को फोन कर सस्पेंड करवा दूंगी

सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक जवान ने रोकी गाड़ी, तो विधायक की पत्नी बोलीं- CM को फोन कर सस्पेंड करवा दूंगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 1, 2019 3:32 pm IST

हैदराबाद: अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते अकसर नेता और उनके परिवार के लोगों को देखा गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है तेलंगाना की राजधानी भोपाल से, जहां आंध्र प्रदेश के विधायक वाईएसआरसीपी की पत्नी ने ट्रफिक जवान को धमकी देते हुए बोलीं कि आप यहां से जाइए, मैं के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से बात करूंगी और तुम्हें संस्पेंड करवाऊंगी।

Read More: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) बिल पर बवाल, एम्स समेत दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल, विरोध के कारण समेत अन्य पहलुओं को समझिए

दरअसल विधायक वाईएसआरसीपी के 28 वर्षीय बेटे समिनेनी प्रसाद ने वाहन चालाते वक्त ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज किया। इसके बाद सिग्नल पर तैनात जवान ने उन्हें रोका तो वाईएसआरसीपी की पत्नी सामने आ गई। इस दौरान ट्रैफिक जवान और वाईएसआरसीपी की पत्नी के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान विधायक की पत्नी वीडियो में खुली धमकी देती नजर आ रही हैं। वह पुलिसकर्मी से कहती हैं आप यहां से जाइए, मैं के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से बात करूंगी और तुम्हें संस्पेंड करवाऊंगी।

Read More: हरेली उत्सव के कार्यक्रम में बोले गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ को पहली बार मिला गेड़ी चढ़ने वाला सीएम

इस मामले को लेकर सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक जवान राजागोपाल रेड्डी ने शिकायत दर्ज कराई है। रेड्डी ने कहा है कि हिटेक्स के पास स्थित मीनाक्षी टॉवर पर ‘यू-टर्न’ के पास सिग्नल तोड़ने पर मैने विधायक के बेटे की कार को रोक लिया था। इस दौरान विधायक की पत्नी ने मेरे साथ बदतमीजी की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और चेरालपल्ली जेल भेज दिया।

Read More: अजय चंद्राकर के बयान पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पलटवार, कहा- पेट में दर्द है तो महुआ दारू पी लें

ज्ञात हो कि समिनेनी उदयभानु कृष्णा जिले में जग्गय्यपेटा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह हैदराबाद में अपना बिजनेस भी संभालते हैं। उदय भानु जग्गय्यपेटा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्हें 1999 और 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुना गया था। इसके बाद वह अगले दो चुनावों में टीडीपी के उम्मीदवार से हार गए थे।

Read More: खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों पर गिरी गाज, रोकी गई 125 प्रिंसिपल की दो साल की वेतन वृद्धि

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/A2aU7w_uHwI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers