रायपुर: लंबे कयासों के बाद छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची में 15 विधायकों का नाम शामिल है। इन सभी विधायकों को सोमवार को सीएम भूपेश बघेल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संसदीय सचिवों की सूची में तीन महिला विधायकों का भी नाम शामिल है।
संसदीय सचिव के तौर पर शपथ लेने वाले नेताओं में 5 ओबीसी, 4 सामान्य, 4 एसटी और 2 एससी वर्ग के विधायक हैं।
@IBC24News #chhattisgarh कल शाम 4 बजे, 15 संसदीय सचिव लेंगे शपथ।
CM @bhupeshbaghel भूपेश दिलाएंगे शपथ।
Gen- 4, OBC- 5, ST- 4, SC- 2
सरगुजा संभाग- 4
बिलासपुर संभाग-1
रायपुर संभाग-5
दुर्ग संभाग- 3
बस्तर संभाग-2#CGNews@INCChhattisgarh @plpunia @MohanMarkamPCC @TS_SinghDeo— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 13, 2020