रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ”विधायक तुँहर दुआर” कार्यक्रम के तहत आज 9वें दिन दो वार्डों में सघन संपर्क कर 20 में से 18 वार्ड पूर्ण कर लिए हैं। उन्होने वार्ड वासियों के साथ सामूहिक रूप से पूरे वार्ड में भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों से चर्चा किया। आज वे सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं संत रामदास वार्ड के दौरे में पूर्व में घोषित कार्यो का अवलोकन किया एवं जनता की मांग पर रोड, नाली बनाये जाने समेत विभिन्न विकास कार्यों को बिना देरी किए पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं : योगी आदित्यनाथ
विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में वार्ड पार्षद व कांग्रेस साथियों के साथ भरत नगर, लक्षण नगर, गोकुल नगर, शितला पारा, गोपाल नगर, चूनाभट्टी एवं अन्य स्थानों में पैदल चलकर लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं से रूबरू हुए। लोगों ने कई जगहों में साफ सफाई को लेकर शिकायत की जिस पर विधायक ने सफाई अमले को इन जगहों में नियमित भेजने के निगम अमले को आदेश दिए। कई स्थानों में चल रहे कार्यों की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी व्यक्त कर तेजी लाने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए व अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने पानी की समस्या को लेकर भी लोगों से चर्चा की।
ये भी पढ़ें:ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्…
विधायक विकास उपाध्याय संत रामदास वार्ड में पहुंच कर साफ-सफाई सहित रोड नाली को लेकर लोगों से चर्चा की। साथ ही इस वार्ड के लिए स्वीकृत अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा की। पानी की व्यवस्था को लेकर पाईप लाईन से संबंधित कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए। वे इस वार्ड में छोटा रामनगर, भरत नगर, बड़ा रामनगर, कलिंग नगर में बिजली की मिल रही शिकायतों को लेकर दूर करने आवश्यक बिजली खंभा सहित खतरे से गुजर रहे एक्सटेंशन तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कल वे शेष बचे 2 वार्डो का दौरा कर इस अभियान को पूर्ण करेंगे।
ये भी पढ़ें:नकली प्लाज्मा बेचने वालों पर पुलिस ने दर्ज की FIR, निजी अस्पतालों क…
विधायक उपाध्याय ने आज आज गायत्री प्रज्ञा पीठ द्वारा प्रज्ञा वाहन रथ ज्ञान रथ एवं व्यसन मुक्ति अभियान का शुभारंभ भी किया और KBD ग्राउंड गोकुल नगर गली नम्बर 5 मे क्रिकेट टूर्नामेंट W 24PL-4 के मुख्य अतिथि के बतौर शामिल हुए।