MLA कमलेश जाटव बोले- सिंधिया नहीं करते गुटबाजी, ऐसा करते तो कमलनाथ नहीं ज्योतिरादित्य होते मुख्यमंत्री! | MLA Kamlesh Jatav's Statement on jyotiraditya scindia

MLA कमलेश जाटव बोले- सिंधिया नहीं करते गुटबाजी, ऐसा करते तो कमलनाथ नहीं ज्योतिरादित्य होते मुख्यमंत्री!

MLA कमलेश जाटव बोले- सिंधिया नहीं करते गुटबाजी, ऐसा करते तो कमलनाथ नहीं ज्योतिरादित्य होते मुख्यमंत्री!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 30, 2019/10:09 am IST

मुरैना: ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सिंधिया समर्थक लगातार उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अंबाह विधायक कमलेश जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाटव ने कहा है कि सिंधिया को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

Rad More: PCC चीफ के लिए घमसान के बीच बाला बच्चन का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष बनना नहीं बनना चाहते सिंधिया

कमलेश जाटव ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत ही सुलझे हुए हैं। उनकी सोच पार्टी को विकास की राह में आगे ले जाना है। मध्यप्रदेश में कही ना कहीं कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है। कांग्रेस के सभी नेता गुटबाजी करते हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी गुटबाजी नहीं करते। अगर ​वे गुटबाजी करते तो कलमनाथ की जगह सिंधिया मध्यप्रदेश के सीएम पर होते।

Read More: अजीत जोगी ने कहा, जाति के मामले में नियम विरूद्ध दर्ज किया गया मामला, भूपेश बघेल पहले संविधान पढ़ें

दिल्ली में धरना प्रदर्शन की धमकी
अपने बयान के दौरान कमलेश जाटव ने आगे कहा है कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ नहीं बनाया गया तो दिल्ली स्थित कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More: NRC की अंतिम लिस्ट कल, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.. देखिए

नहीं बनना चाहते पीसीसी चीफ
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ, सिंधिया जी के सतत संपर्क में हैं। सिंधिया को महाराष्ट्र की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नही की है। खुद को पीसीसी अध्यक्ष बनाये जाने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा है कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नही है। लेकिन जो पार्टी तय करेगी वो मान्य होगा।

Read More: दंतेवाड़ा उपचुनाव में देवती कर्मा होंगी कांग्रेस प्रत्याशी, पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया ने दी जानकारी