माननीय को आया गुस्सा.. चेकिंग कर रही पुलिस से कर बैठे बहस | MLA got angry .. Arguing with police while checking

माननीय को आया गुस्सा.. चेकिंग कर रही पुलिस से कर बैठे बहस

माननीय को आया गुस्सा.. चेकिंग कर रही पुलिस से कर बैठे बहस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 5:18 am IST

दतिया। अगर पुलिस चेकिंग करे तो दिक्कत और न करे तो दिक्कत कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला दतिया ज़िले की सेवड़ा दतिया रोड पर न्यू बायपास के पास, जहां कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर भड़क गए और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस प्रबारी को फटकार लगा दी।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन करेंगे’ 36 स्कूली …

साथ ही उन्होंने पुलिस पर उनकी विधानसभा के लोगों को परेशान करने का आरोप भी लगाया। विधायक जी का पारा इतना हाई था कि उन्होने पुलिस वालों को वहां से चेकिंग हटाने और वहां से चले जाने के कहा। विधायक जी पुलिसकर्मियों से कहने लगे कि पूरे ज़िले में चेकिंग करो केवल मेरी विधानसभा में ही क्यो लोगों को परेशान कर रहे हो।

पढ़ें- लैंडिंग के दौरान रन-वे पर फिसलकर 2 हिस्सों में टूटा था एयर इंडिया क…

दरअसल सेंवड़ा विधायक जी का विधानसभा क्षेत्र है जहां पुलिस कर्मी आम दिनों की तरह वाहन चेकिंग कर रहे थे। अचानक से विधायक वहां पहुंच जाते और फिर पुलिस कर्मियों से बहस कर बैठते हैं। विधायक जी के तेवर देख ट्रैफिक पुलिस भी सकते में आ गई।

पढ़ें- केरल विमान हादसे में पायलट सहित 14 लोगों की मौत, राष्ट्रपति कोविंद,…

 
Flowers