विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी | MLA Devati Karma's PSO commits suicide by shooting from service rifle

विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: January 4, 2020 3:41 am IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। विधायक देवती कर्मा के पीएसओ ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पीएसओ का नाम आसोराम कश्यप है।

पढ़ें- नव निर्वाचित पार्षद की जाति प्रमाण पर उठे सवाल, हारे हुए 

शुक्रवार देर रात की ये घटना बताई जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें- दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया मवेशी का शिकार, पंजे के निशान भी मिले

दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया शिकार