बीजेपी के बल्लेबाज MLA ने इस मंत्री को किया चैलेंज, कहा- विवादित मकान की कराएं CBI जांच, गलत साबित हुआ तो छोड़ दूंगा रा​जनीति | MLA Akash vijaybargiya challenge to Minister sajjan singh vaerma for CBI inquiry

बीजेपी के बल्लेबाज MLA ने इस मंत्री को किया चैलेंज, कहा- विवादित मकान की कराएं CBI जांच, गलत साबित हुआ तो छोड़ दूंगा रा​जनीति

बीजेपी के बल्लेबाज MLA ने इस मंत्री को किया चैलेंज, कहा- विवादित मकान की कराएं CBI जांच, गलत साबित हुआ तो छोड़ दूंगा रा​जनीति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 1, 2019 1:01 pm IST

इंदौर: निगमकर्मियों की बल्ले से पीटाई करने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को चैलेंज करते हुए विवादित मकान की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने ने आगे कहा है कि अगर गलत साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा और मंत्री वर्मा जो कहेंगे जिस प्रोफेशन का कहेंगे वो काम करूंगा।

Read More: बैंकों को जबरन लोन वसूली के लिए बाउंसर भेजने का अधिकार नहीं, वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में साफ की स्थिति

इस दौरान आकाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्मा के रिश्तेदार निगम कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर कार्रवाई कर रहे हैं। मंत्री वर्मा ने ही सीबीआई जांच की बात कही थी। अब करवाएं सीबीआई जांच, मै तैयार हूं।

कटौती से परेशान विधायक पहुंची बिजली ऑफिस, अधिकारियों को समस्या निपटाने दिए निर्देश

गौरतलब है कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों मकान खाली करवाने आए निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई कर दी थी। इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। मामले में इंदौर की अदालत ने कैलाश की जमानज अर्जी खारिज कर 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दी थी, लेकिन भोपाल की विेशेष अदालत ने उन्हें 20-20 हजार की जमानत पर रिहा कर दिया।

 
Flowers