भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार में मचा सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद प्रदेश के नेताओं का बयान सामने आ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक ऐंदल सिंह कांसना का बड़ा बयान सामने आया है। कांसना ने अपने ही सरकार के मंत्रियों पर हमला करते हुए कहा है कि उमंग सिंघार सहित 4 नेताओं को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Read More: अमित जोगी को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, वापस भेजे गए जेल
इस दौरान ऐंदल सिंह कांसना ने उमंग सिंघार और सिंधिया खेमे के नेताओं पर बरसते हुए कहा है कि ऐसे विवादित बयान देने वाले मंत्रियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सीएम कमलनाथ से उमंग सिंघार ,गोविंद सिंह,गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर को बर्खास्त करने की मांग की है।
कांसना ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री एक कौवा टांग दें, जिससे दूसरे कांव-कांव न करें। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात का दु:ख नहीं है कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया। जिन्हें मंत्री बनाया गया है, वे मेरे से ज्यादा योग्य होंगे। दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है और ये मंत्री लोग सरकार को ही बदनाम करने में लगे हुए हैं।
जनता हमसे सवाल पूछती है कि सरकार में ये क्या हो रहा है। सरकार के खिलाफ ऐसा बयान देने वाले मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। इन मंत्रियों के साथ एक भी विधायक नहीं हैं। इन पर कार्रवाई होगी तो बाकी एमएलए एक हो जाएंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NQGe5FD_m60″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>