सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी | Missing Vijay Baghel Supporters Name from List Of Councilor candidate of Durg Nagar Nigam

सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी

सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : December 3, 2019/12:50 am IST

दुर्ग: नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद भाजपा की अंदरुणी सियासत गरमाते हुए नजर आ रही है। दरअसल जारी सूची में सांसद विजय बघेल कई समर्थकों का नाम गायब है। इसी बात को लेकर बघेल समर्थकों में नाराजगी है। आशंका जताई जा रही है कि प्रत्याशी चयन की बैठक के दौरान सांसद बघेल मीटिंग छोड़कर बीच में ही चले गए थे, इसी बात से जिला भाजपा में असंतोष है।

Read More: सीएम से कैट प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, ई-कामर्स कंपनियों से हो रहे नुकसान से कराया अवगत

हालांकी मीडिया से बात करते हुए सांसद बघेल ने नाराजगी के कयासों को सीरे से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी प्रत्याशियों का चयन आपसी सहमति और सभी के सलाह से हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का नाम सूची में शामिल होने की बात भी कही। लेकिन बैठक से उनके निकलते ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया था।

Read More: मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की दी बधाई, समाज में समानता की बताई जरुरत

वहीं, इस संबध में जिलाध्यक्ष उषा टावरी से का कहना है कि कोई भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता नाराज नहीं है। जब सूची जारी की गई तब विजय बघेल का प्रतिनिधि वहां मैजूद था। वहीं, संभागीय बैठक में खुद विजय बघेल की उपस्थिति की भी उन्होंने पुष्टि की।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में किसानों के नए रोल मॉडल, तमिलनाडु से आए किसानों ने की सीएम की जमकर तारीफ

गौर करने वाली बात यह है कि भले ही समर्थकों का विरोध खुलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन दबी जुबान से अपनों की टिकट कटने का गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है। देखना यह होगा कि ये गुस्सा आगामी चुनाव का कितना प्रभावित कर सकता है।

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी अस्पताल में भर्ती, अचानक बेहोश होने के बाद लाया गया हॉस्पिटल