भोपाल: मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में राज्यसभा चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों प्रदेश के 12 विधायक अचानक लापता हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे 8 विधायकों का पता लगा लिया गया। बता दें कि लापता विधायकों में कुछ कांग्रेस के और कुछ निर्दलीय भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन दिया था। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि लापता कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह भोपाल पहुंचे हैं और थोड़े देर में सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे। सीएम हाउस में मंत्री तरुण भानोट और विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी मौजूद हैं।
बताया गया कि इससे पहले रविवार को बेंगलुरु से पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, विधायक बिसाहूलाल सिंह को लेकर इंदौर पहुंचे थे। इसके बाद बिसाहूलाल और मंत्री हनी बघेल सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने भोपाल रवाना हुए।
Read More: पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से इन महिलाओं ने रखी अपनी बात, साझा किए अपने अनुभव
इस दौरान मंत्री बाला बच्चन ने भी बिसाहू लाल से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इसके बाद बाला बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिसाहूलाल सिंह के बाद दोनों विधायक भोपाल पहुंचेंगे। सीएम के संपर्क में है दोनों विधायक। आज ही दोनों की सीएम कमलनाथ से मुलाकात होगी। सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नाकामयाब हो गई है। कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में 5 साल चलेगी औरआगे के सभी चुनाव में हमारी ही जीत होगी।