ग्वालियर । गुना से भागे 4 नाबालिग बच्चे ग्वालियर में मिले हैं। गुना जिले से लापता हुए 2 लड़कियां और 2 लड़कों को ग्वालियर जिले से बरामद किया गया है। चारों बच्चे चचेरे भाई- बहन हैं। रविवार रात ट्रेन में बैठकर बच्चे घर से भाग गए थे । बच्चे दादी के एक लाख रुपए की नकदी लेकर घर से भाग गए थे।
ये भी पढ़ें- बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान, 75 संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ
बच्चों के पास से 98 हज़ार की नकदी भी बरामद कर ली गई है। सभी भाई- बहन मॉल घूमने के लिए घर से भागे थे। ग्वलियर GRP ने गुना में लापता बच्चों के परिजनों को खबर दी । इस घटना का सबसे सुखद पहलू ये रहा कि GRP ने 4 बच्चों की तकरीबन हर ख्वाहिश पूरी भी की।
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित यात्री बस खाई में गिरी, करीब 24 लोगों की मौत, 15 घायल, राहत-बचाव का काम जारी
GRP के जवानों ने ग्वलियर के मशहूर मॉल में बच्चों को घुमाया और उन्हें सही-गलत का अंतर सिखाने की भी कोशिश की। बच्चे भी अपनी गलती मान गए हैं। आइंदा घर से भागने जैसा कृत्य ना करने का वादा जीआरपी पुलिस से किया है।