नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को अभी शांत हुए कुछ दिन ही हुआ था कि देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ गई। खबर है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर मंगलवार उपद्रियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उपद्रवियों ने अधीर रंजन के आवास में मौजूद स्टाफ की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना शाम लगभग 5 बजे के बाद की बताई जा रही है। फिलहाल अभी पूरी जानकारी आनी बाकी है।
Read More: प्रदेश में फिर से बदला मौसम, गरज-चमक के साथ कई जगहों में गिरे ओले, भारी बारिश की चेतावनी
Office of Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury: Delhi residence of Member of Parliament, AR Chowdhury was attacked by miscreants around 5:30 pm today. House staff was also thrashed by miscreants. (file pic) pic.twitter.com/wZXOKF45DY
— ANI (@ANI) March 3, 2020