नाबालिग से रेप मामला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पूर्व सीएम के ओएसडी की है करीबी | Minor rape case Former district panchayat president arrested Former CM is close to OSD

नाबालिग से रेप मामला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पूर्व सीएम के ओएसडी की है करीबी

नाबालिग से रेप मामला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पूर्व सीएम के ओएसडी की है करीबी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: May 23, 2020 5:11 am IST

राजनांदगांव । जिले की मोहला पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिली है। भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी रह चुके, नाबालिग के बलात्कार के आरोपी ओपी गुप्ता से सम्बंधित नाबालिग व उसके परिवार के सदस्यों के अपहरण के मामले में फरार आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जवीता मंडावी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एल ब…

हाईप्रोफाइल अपहरण के मामले में 5 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । आरोपी जविता मंडावी फरार थी जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में एक खिड़की प्रणाली ‘सी.जी. आवास‘…

मामले में नाबालिग के बलात्कार के आरोपी ओपी गुप्ता पर आरोप है, गुप्ता केके निर्देश पर नाबालिग व उसके परिवार का अपहरण कर उड़ीसा ले जाया गया था । गिरफ्तार आरोपी जविता मंडावी को जिला न्यायालय में पच्चीस हजार रूपये की सशर्त जमानत मिल गई है।

 
Flowers